How to become business executive

 बिजनेस एग्जीक्यूटिव एडवांस्ड लेबल पोजीशन जॉब हैं ये खास तौर पे प्राइवेट कॉरपोरेशन में होती हैं।इनका काम किसी कंपनी में मेनेजमेंट में योगदान देना होता हैं। जिनमें कुछ खास प्रकार के रोल होते हैं जैसे के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, चीफ इनफॉरमेशन ऑफीसर,ऑपरेशन मैनेजर,अकाउंट एग्जीक्यूटिव वगैरा-वगैरा टीमों के अंदर या फिर विभागों में काम करता हैं। जैसे कि हायरिंग और प्रमोशन के फैसले लेना कॉन्ट्रैक्ट करना और किसी भी संस्था के भीतर फैसले करना वह बिजनेस एग्जीक्यूटिव का काम हैं।





छोटी सी कंपनियों में बिजनेस एग्जीक्यूटिव कई पदों पर रह सकते हैं और कई विभागों में अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकते हैं। तो इसलिए आज हम आपको सिखाएंगे की एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव किस प्रकार से बन सकते हैं।


बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए क्या करना होता हैं?


बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए कुछ स्टेप्स है जो मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा 


(1) बेचलर डिग्री प्राप्त करें : एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आपको बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी, बिजनेस मैनेजर और बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आपको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कि बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का डिग्री का कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर बिजनेस ऑपरेशन और मैनेजमेंट टेक्निक्स सिखाई जाती है।


जो 4 सालों में क्लास होती है उनमें आपको ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, इकोनॉमिक्स फाइनेंसियल, मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, और बिजनेस कम्युनिकेशन की टेक्निकल पढ़ाई कराई जाती हैं। भारत के अंदर भी काफी सारे कॉलेज में जो हमें उसकी पढ़ाई कराई जाती है हो सकता है आपके नजदीक में भी कुछ कॉलेज हो सकते हैं।


मैं आपको कुछ कॉलेज की यादी देना चाहूंगा उनमें से आप चेक करके देख लीजिएगा


(1) christ university bangalore: इस कॉलेज के अंदर एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम अपने पास हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू देना होगा जिसमें आपके 12 वी कक्षा के मार्क्स देखें जायेगे। फीस की बात करें तो लगभग चार लाख 15 हजार वहां की फीस हैं।


(2) university of madras: किस कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पड़ता है इस कॉलेज में एडमिशन मेरिट बेस्ड होता है पर यहां पर फीस 90000 तक की है।


(3) amity university: इस कॉलेज में भी एडमिशन प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने नहीं है वहां पर भी मेरिट बेस्ड एग्जाम देकर एडमिशन प्राप्त किया जाता हैं। और पहले साल की फीस तकरीबन दो लाख 60 हजार तक की होती हैं।


(4) faculty of management banasthali university rajasthan


इस कॉलेज के अंदर की एंट्रेंस एग्जाम नहीं नहीं पड़ती है इस कॉलेज में भी मैरिड बेस्ड एडमिशन मिल जाता है। और लगभग लगभग किस कॉलेज की तीन लाख तक की फीस है।


(5) institute of management studies noida


किस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JET EXAM का एग्जाम निकालना पड़ता है और इस कॉलेज में भी लगभग फीस ₹300000 है।


ऊपर बताए गए 5 कॉलेज सबसे बेहतरीन कॉलेज है जहां पर एडमिशन ले सकते हैं।


पढ़ाई करने के साथ अनुभव प्राप्त करें

अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप या कोई और प्रकार का अनुभव प्राप्त करते हैं तो आपको प्लेसमेंट के समय पर बहुत लाभ होगा।


कुछ प्रोग्राम कॉलेज के साथ ही चलाए जाते हैं जिनमें विद्यार्थियों को इंटर्नशिप मैं भाग लेने की अनुमति है। जिसमें किसी पर्टिकुलर इंडस्ट्री में विजिट कराया जाता है। और इसके अलावा कोई अन्य इंटर्नशिप या फिर पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


एक मैनेजर के रूप में काम करें

कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए अगला कदम वर्क एक्सपीरियंस लेना है और उसके लिए आपको मैनेजर की पदवी पर काम करना होगा, मैनेजर के पास स्नातक की डिग्री होती हैं।


पॉलिसी बनाने मानव संसाधन की योजना बनाने जैसे काम करते हैं। एक मैनेजर के रूप में अच्छा काम करना और एक वर्क एक्सपीरियंस होना आपके प्रमोशन में बहुत मदद कर सकता है।


आगे की पढ़ाई जारी रखें

जहां ज्यादा वर्क एक्सपीरियंस की वजह से बिजनेस एग्जीक्यूटिव प्रमोट होते हैं वहां कई सारे बिजनेस एग्जीक्यूट ऐसे भी है जो अपने प्रमोशन के लिए आगे की पढ़ाई जारी रखते हैं। मतलब कि आप अपने जॉब के साथ MBA(Master in business administration) की डिग्री भी प्राप्त कर लेते हैं तो आपकी प्रमोशन भी बहुत अच्छी जगह उसके चांस बढ़ जाते हैं।


MBA की डिग्री मैं 2 साल लग जाते हैं लेकिन आप जो अभी आ इंटर्नशिप के साथ भी यह काम कर सकते हैं। कई सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां भी है जहां पर MBA की डिग्री कि लोगों की जरूरत रहती हैं। इसके लिए MBA करने से आप बड़ी कंपनी में जॉब पा सकते हैं।


बड़ी कंपनी है पर कुछ पदों पर PHD और J.D पूरा कर चुके एग्जीक्यूटिव को जॉब पर रखा जाता है तो इसके कारण अपनी जॉब के साथ पढ़ाई भी जारी रखें


बिजनेस एग्जीक्यूटिव और बिजनेस मैनेजर में क्या अंतर है?

आप इस दोनों शब्दों को जरूर से सुने होगे लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि यह दोनों अलग-अलग पोजीशन होती है। बिजनेस मैनेजर मिड लेवल पोजीशन होती है जो बजट,एंप्लॉल और वगैरह काम को हैंडल करता है


जबकि एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव कंपनी के सबसे टॉप पोजीशन पर होता है आमतौर पर बिजनेस एग्जीक्यूटिव का काम पॉलिसी और प्लान को चेक करना होता है।



कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए


आज के समय में हर चीज में कंपटीशन बढ़ चुका है और नौकरी में भी यही हाल है जितनी वैकेंसीज होती है उत्तरी नौकरी होती नहीं है इसीलिए जिसके पास एक्स्ट्रा स्किल मौजूद हो गए तो उनको नौकरी पर आज के समय में ज्यादा फायदा हो सकता हैं।


कंपनी हमेशा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लोगों को ही अपनी कंपनी में नौकरी के लिए रखनी पसंद करती है क्योंकि वह बाजार की स्टैंडर्ड को भी मैच कर सकें, वह लोग जो नौकरी पाना चाहते हैं उन लोगों के पास डिग्री के साथ कुछ खास प्रकार के स्किल भी होना जरूरी है क्योंकि वह कॉलेज खत्म करके या प्लेसमेंट के वक्त बाकी सब से आगे निकल पाए, और वकील है


1) गुड इंटरपर्सनल स्किल्स


2) गुड कम्युनिकेशन स्किल


3) गुड बिजनेस नॉलेज


4) ट्रेक एंड डिप्लोमेसी


5) नेगोशिएशन स्किल्स


6) ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स


7) क्रिएटिविटी


8) प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स




बिजनेस एग्जीक्यूटिव के तौर पर कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?


एक बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर बहुत से पोस्ट है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। जो कैंडिडेट अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपना रोल चूस कर सकते हैं।जिनमें शामिल है 


(1)एरिया सेल्स एग्जीक्यूटिव


(2) मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव


(3) कोऑर्डिनेटर


(4) रीजनल सेल्स मैनेजर


(5) रिलेशनशिप मैनेजर


(6) बिजनेस एनालिस्ट


(7) प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव



आशा करता हूं कि आज की जानकारी आपके बहुत काम आएगी एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए इतनी जानकारी आपको काम आएगी,

Post a Comment

Previous Post Next Post