इंटरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है इसके बिना काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है हमारे जीवन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी काम करने के लिए इंटरनेट बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना आज के समय पर टिक पाना इतना आसान नहीं हैं। इंटरनेट एक इतना जाल है जोकि वायर और वायरलेस दोनों प्रकार का उपलब्ध होता है। दोनों ही चीजों का इस्तेमाल करते हुए हम इंटरनेट पर एक ही शब्द सुनते हैं जिसका नाम है bandwidth हम ऐसे बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिस को पता ही नहीं है कि बैंडविथ क्या होता है इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि बैंडविथ क्या होता है, इसका क्या काम होता है, बैंडविथ को कैसे और क्यों मापा जाता है? इसका चिह्न क्या है? बैंडविथ का इस्तेमाल इस जगह पर और कहां इस्तेमाल किया जाता है?सभी सवाल के जवाब आज आपको मिलने वाले हैं इसलिए हम तो तक जरूर बने रहिएगा जिससे आपको भी पता चले कि बैंडविथ क्या होता है और कैसे काम करता है?
Bandwidth क्या हैं?
एक निश्चित समय पर एक डाटा दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया है इसे मापने को बैंडविथ कहा जाता हैं। बैंडविथ को बीट्स प्रति सेकंड में मापा जाता है बैंडविथ शब्द किसी कनेक्शन की क्षमता मतलब की ट्रांसप्रेसर कैपेसिटी को व्यक्त करता हैं। जब इंटरनेट कनेक्शन की गुणवत्ता और गती की बात आती है तो एक महत्वपूर्ण हिस्सा देती हैं।
Bandwidth को कहां कहां और किस किस रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं?
कंप्यूटर जैसे यंत्र के अंदर इंटरनेट के अलावा काफी सारे क्षेत्रों के अंदर बैंडविथ का उपयोग किया जाता हैं।का अंतर बताने के लिए होता हैं। यह ट्रांसप्रेशर रेडियो का भी हो सकता है और आमतौर पर ऐसी स्थिति के अंदर इसे में मापा जाता है हर्टज मैं मापा जाता हैं।
पाइप से बहने वाले पानी रवि कुमार ने के संदर्भ में भी बैंडविथ का प्रयोग किया जाता है और ऐसे में गैलन प्रति मिनिट में इसे मापा जाता हैं। बैंडविथ को बिट्स पर सेकंड मैं इसे मापा जाता है और BPS के रूप में व्यक्त किया जाता हैं।
यह बात सही है कि आज के समय में बैंडविथ को व्यक्त कर पाना बहुत आसान हो चुका है आज के नेटवर्क्स बहुत अधिक बैंडविथ कैपेसिटी वाले हो चुके हैं और उन्हें छोटी केयू का उपयोग करके आसानी से व्यक्त किया जा सकता हैं। अब मैट्रिक्स के इतने बड़े नंबर को देखना आम बात हो गई है जैसे कि MBPS(megabites per second),GBPS (gigabites per second) और TBPS (terabytes per second) के रूप में होते हैं। और terabytes के बाद petabit,exhibit,zeitabit, ओर yotabit आते हैं जिसमें प्रत्येक टेस्ट की अतिरिक्त पावर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Bandwidth को मापने की विधि क्या हैं?
बैंडविथ को मापने के कई अलग अलग तरीके मौजूद है लेकिन आमतौर पर बैंडविथ को मापने के लिए सॉफ्टवेयर, नेटवर्क इंटरफेस और फर्मवेयर का उपयोग किया जाता हैं। उदाहरण के लिए सामान्य बैंडविथ मापन में TTCP और PRTG नेटवर्क मॉनिटर टेस्ट का उपयोग शामिल हैं।TTCP दो पोस्ट सेंटर और रिसीवर के बीच आईपी नेटवर्क पर प्रभाव क्षमता को मापता है मतलब कि दोनों नेटवर्क के बीच में कितनी गति से संपर्क हो रहा है इसको मापता हैं।
दोनों होस्ट एक तरफ की यात्रा करने में लगी बाइट्स की संख्या और कुल समय को प्रदिसित करते हैं।PRTG का प्रयोग लंबे अंतराल को मापने के लिए किया जाता हैं यह ग्राफिकल इंटरफेस और चाट के जरिए बैंडविथ को दर्शाता है साथ ही दोनों इंटरफ़ेस के बीच में ट्रैफिक को भी मापता है।
परिणाम स्वरूप इसे प्रति सेकंड रूप में व्यक्त किए जाते हैं। बैंडविथ को मापने में एक अन्य तरीका यह है कि एक निश्चित फाइल्स को ट्रांसफर किया जाए और ट्रांसफर में देखा जाए कि कुछ कितना समय लग रहा हैं। इसके बाद मिले गए परिणाम को BPS के अंदर परिवर्तित किया जाता हैं। जिससे फाइल्स को लगे टाइम को टोटल लगे समय से भाग दिया जाता हैं। अधिकतर कंप्यूटर में इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए इसी विधि का प्रयोग किया जाता हैं।
Bandwidth काम कैसे करता है
टेलीकम्युनिकेशन सेंटर को कहां कहां और किस किस एप्लीकेशन मैं इस्तेमाल होना है और उसके लिए कितना बैंडविथ लगेगा इसका पता लगाना होता है इसके लिए दो तरीके का उपयोग किया जाता है
1) पहले तो वह यह पता लगाता है कि बैंडविथ नेटवर्क उपलब्ध है और इसे बिट्स पर सेकंड में ही व्यक्त किया जाता हैं।
2) एक एप्लीकेशन को औसतन कितने बैंडविथ की जरूरत है वह तय किया जाता है और यह भी बिट्स पर सेकंड में ही व्यक्त किया जाता हैं।
बैंडविथ नेटवर्क जितना ही बड़ा होगा उसे एक बार में ही अधिक डाटा भेज और प्राप्त कर सकते हैं बैंडविथ काम कैसे करता है इसका उदाहरण यह चीज से लगाया जा सकता है कि एक पानी का पाइप जितना बड़ा होगा वैसे उतना ही पानी बह सकेगा! वैसे बैंडविथ इसी सिद्धांत पर काम करता है कि नेटवर्क का जितना कम्युनिकेशन लीक होगा वह एक सेकंड में उतना ही अधिक डाटा ट्रांसफर कर सकेगा।
Bandwidth और speed मैं क्या अंतर है?
बैंडविथ और स्पीड में एक बहुत बार कन्फ्यूजन हो जाता हैं। बैंडविथ से मतलब है कि कितने इंफॉर्मेशन आपने 1 सेकेंड के अंदर प्राप्त की है जबकि स्पीड का मतलब है कि कितनी तेज गति से आपने इस इंफॉर्मेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड किया हैं। और हम इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं मान लीजिए कि हमें पानी से एक बाल्टी भरनी है और इस बाल्टी को पढ़ने के लिए हम जोड़े मुंह वाले नल का प्रयोग करते हैं तो बाल्टी जल्दी भरेगी बजाय पतले नल के मतलब की इसमें बैंडविथ को आप पानी समझिए और जिस गति से पानी बाल्टी में जा रहा है इसी स्पीड समझिए। बैंडविथ और स्पीड के इस कंफ्यूजन दूर करने के लिए स्पीड को नेटवर्क स्पीड से कहा जाता हैं ना कि बैंडविथ स्पीड!
Bandwidth क्यों मापा जाता हैं।
कई कारणों से बैंडविथ को मापने की जरूरत खड़ी हो जाती है मान लीजिए की आपने एक इंटरनेट कनेक्शन किसी कंपनी से खरीदा अब आपको यह जांच ना होता है कि इंटरनेट स्पीड का वायदा कि हमें किया गया था? और यह वादा पूरा हो भी रहा है कि नहीं? इसीलिए बैंडविथ को मापने की जरूरत पड़ती हैं। ऑनलाइन बैंडविथ टेस्ट के लिए DSL रिपोर्ट स्पीड टेस्ट का प्रयोग किया जाता हैं।
दोस्तों आशा करते हो कि बैंडविथ से जुड़ी तमाम प्रकार की माहिती अब तक पहुंच चुकी है हमारी यह जानकारी आपको बहुत आगे काम आ सकती हैं।