How to become successful game developer

 आज के समय में गेमिंग फील्ड में बहुत ही ज्यादा क्रेज हो चुका है हर एक बंदे को गेम खेलना बहुत ही पसंद हैं। आज के समय के यंगस्टर गेम खेला बहुत पसंद करते हैं और अभी तू बैटल रॉयल गेम बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। और आज के समय में गेमिंग की फिल्में कंपटीशन भी बहुत बढ़ चुका हैं।


लेकिन दोस्तों आपको क्या पता है कि गेमिंग डेवलपर्स किस प्रकार से बना जाता है?या गेमिंग डेवलपर  बनने के लिए कौन-कौन से प्रकार की स्किल चाहिए?और किस प्रकार से गेमिंग डेवलपर्स एक गेम को खड़ी करते हैं और किस तरीके से पैसे भी कमाते हैं। पहले के समय में सब लोग ऐसा नहीं सोचते थे लेकिन आज के समय में काफी सारे लोग गेमिंग में अपना करियर बनाने के लिए सोच रहे हैं। और काफी शाहरुख को सपना है कि वह भी गेमिंग डेवलपर बन पाए।


आज हम आपको सिखाने वाले हैं कि आप अभी किस प्रकार से एक गेमिंग डेवलपर बन सकते हैं और एक गेमिंग डेवलपर बनने के लिए पूरी तरीके से जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं तो हमारे ब्लॉग के साथ बने रहिएगा।





आज के समय में सब लोग गेमिंग फिल्म में आगे बढ़ना चाहते हैं और धीमे धीमे करके आज के समय में गेमिंग इंडस्ट्री का विकास भी बहुत तेजी से बढ़ चुका है और आने वाले समय में और भी बढ़ने वाला है। आज के समय में काफी सारे लोग गेमिंग डेवलपमेंट ओर गेम डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 


सिर्फ गेम डेवलपर  गेम डिजाइनर मैं ही नहीं बल्कि आप गेम डेवलपर, गेम डिजाइनर,आर्ट डिजाइन,स्क्रिप्ट राइटर,गेम टेस्टर, लेवल डिजाइनर,लेवल स्क्रिप्टर, कैरक्टर एनिमेटर, गेम प्ले मैं अपना करियर भी बना सकते हैं।


 लेकिन यहां से सीखने के लिए आपके पास इस चीज की जानकारी होना जरूरी है कि आप कौन सी फिल्म में काम करना चाहते हैं।


गेम डेवलपर बनने के लिए क्या-क्या करना होगा?


गेमिंग इंडस्ट्री के अंदर टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी दोनों का इस्तेमाल किया जाता है और गेमिंग में दो पहलू होते हैं पहला हैं


(1) गेम डिजाइनर: इसके अंदर गेम की स्टोरी गेम की स्क्रिप्ट और  गेम के कैरेक्टर की कल्पना की जाती हैं।


(2) गेम डेवलपर: इस पैरों के अंदर गेम डिजाइनर जो कल्पना की होती है वह सारी चीजों को असली रूप में बदल कर गेम बनाया जाता हैं। और इसमें टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। और जब बात सीखने की आती है तो इन दोनों पहलुओं को साथ में सिखाया जाता हैं। लेकिन आप दोनों चीजों को एक एक्सपर्ट नहीं बन सकते है आपको दोनों में से कोई एक चीज को अपने कैरियर के लिए पसंद करना होगा, जिसमें आपकी रुचि सबसे ज्यादा हो वही काम पहले पकड़िए।


गेम खेलना जितना आसान होता है उतना ही उस गेम को बनाना मुश्किल होता हैं। गेम की निर्माण प्रक्रिया पूरी डिटेल होती है, किसी भी गेम का निर्माण कंप्यूटर प्रोग्रामिंग,मल्टीमीडिया और ग्राफिक सॉफ्टवेयर के आधार पर होता है।


एक वीडियो गेम को बनाने के लिए काफी समय लग जाता है इसलिए आपका इस फिल्म में अनुभव होना भी बहुत जरूरी हैं और अपनी स्किल्स को जितना हो सके उतना और भी ज्यादा मजबूत करना होगा तो आप और जल्दी इस फील्ड के अंदर सफल हो सकते हैं।


अगर आपको लगता है कि आप गेम बना सकते हो और आपका माइंड भी क्रिएटिव है तो आप एक अच्छे गेम डेवलपर बन सकते हैं लेकिन लेकिन उसके लिए आपको यह जानना होगा कि एक गेम डेवलपर बनने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?


गेम डेवलपर बनने के लिए कौनसी क्वालिफिकेशन चाहिए


गेम डेवलपर बनने के लिए आपको पढ़ाई पूरी करनी होगी मतलब कि आपको कक्षा 10 तक पास होना होगा और उसके बाद प्लस टू मतलब की 12वीं कक्षा पास होना होगा इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कम से कम हमको पूरी तो करनी ही होगी तब जाकर आपको ही कंपनी में गेम डेवलपर का काम कर सकते हैं।


गेम डेवलपर बनने के लिए आपको प्लस टू मतलब की 12वीं कक्षा में साइंस श्रेणी होना जरूरी हैं, क्योंकि आप गणित और कंप्यूटर सायंस के विषयों से वाकिब होजाए! गेम डाउनलोडिंग में इन दोनों विषयों का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं।


गणित के विषय से आप कैलकुलेशन अच्छे से जान पाओगे और कंप्यूटर लैंग्वेज के द्वारा आप अच्छे से कोडिंग से वाकिब हो जाएंगे। अगर आप इसी फील्ड के अंदर अपना ग्रेजुएशन को खत्म करते हैं तो आपके लिए अच्छा रहेगा और इस फिल्म में आपको अपना करियर बनाने के लिए भी बहुत आसानी रह जाएगी।


12वीं कक्षा में पास होने के बाद आप ग्रेजुएशन में कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे कि C, C++,javascript,SQL,HTML,php ओर CSS जैसी कंपनी लैंग्वेज पर अपनी पकड़ बनाए रखनी होगी जिससे आपके लिए गेम डेवेलोप करना आसान हो जाए। तो इसके लिए बैचलर डिग्री करनी होगी और वह को और हमने नीचे बताया है।


बैचलर डिग्री के कोर्स


(1)B.TECH IN COMPUTER SCIENCE AND GAME DEVELOPMENT


(2)B.SC in gaming, graphics and animation


(3) bachelor in media animation and design


(4)B.sc in in animation game design and development


(5) bachelor of arts in animation and computer graphics 


(6) bachelor of arts in digital film making and animation 


अगर आप इस कोर्स में मास्टर होना चाहते हैं तो आपको मास्टर डिग्री करना होगा जो बैचलर डिग्री के बाद होती है बेस्ट मास्टर डिग्री करने के बाद आपको कोई भी कंपनी में बड़ी पदवी पर नौकरी भी मिल सकती है वह कौन सी मास्टर डिग्री है वह जान लेते हैं।


(1) integrated M.sc in multimedia and animation with game art and design


(2) M.sc in gaming


(3)M.sc in game design and development


(4)M.sc in multimedia and animation 


इनमें से ऊपर बताई गई मास्टर डिग्री और बैचलर डिग्री करने के बाद अबे गेमिंग डेवलपमेंट फील्ड में जाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाएगी और  के बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी मिली बहुत ही आसान हो जाएगी।


अगर आप कोई भी वजह से कंप्यूटर में मास्टर नहीं हो पाए या फिर साइंस स्ट्रीम आपने नहीं किया गेमिंग डेवलपमेंट की फील्डके अंदर तब भी आपके लिए एक खुशखबरी है कि आप उसके बावजूद भी आप एक गेम डेवलपर बन सकते हैं। उसके लिए आपको डिप्लोमा कोर्स करना होगा उनमें कुछ डिग्रियां आती है जो मैं आपको नीचे बताता हूं।


drawing,designing, production, programming के साथ साथ एनीमेशन,डिजिटल आर्ट्स के बारे में जानकारी दी जाती हैं। यह सब कोर्स करने के साथ आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो आगे आपको बहुत काम आता है। जिसे अब कोई भी कंपनी में गेमिंग डेवलपर पर का काम कर सकते हैं।


आशा करता हूं कि आज का यह ब्लॉग आपको बहुत काम आया होगा जो आपको गेमिंग डेवलपर्स बनने में बहुत ही सहायता करेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post