How to get job in Tesla company

टेस्ला दुनिया की कार मेकर कंपनी में से एक है जो आप में से हर कोई टेस्ला कंपनी के बारे में जानता ही होगा जिसके मालिक Elon Musk हैं। यह एक अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल एम्पक्लीन एनर्जी कंपनी में से एक है।इलेक्ट्रिक कार्स,सोलर पैनल,बैटरी,सोलर रूफ टाइल्स इसके प्रोडक्ट होते हैं। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए अपनी खास पहचान रखती है, और कहीं ना कहीं इस कंपनी ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रिवॉल्यूशन ला के रख दिया है।





और अब तो टेस्ट लाने भारत में भी अपना स्थान ले लिया है और भारत के बेंगलुरु राज्य में उनका हेड ऑफिस बन चुका हैं। भारत में इस कंपनी का नाम टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैं। टेस्ला भारत में कई डिपार्टमेंट पर हायरिंग होगी जेसकी इंजीनियरिंग एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चैन, डिजाइन, फैसिलिटीस,सेल्स एंड कस्टमर फाइनेंस सर्विस एंड एनर्जी इंस्टॉलेशन,HR,लीगल और भी कई डिपार्मेंट होगे।



भारत में पूरी तरीके से टेस्ला कंपनी के आगमन होने पर हमें प्रोसेस इंजीनियर, इलेक्ट्रिशियन, वेयरहाउस मैनेजर,वेहिकल टेक्नीशियन, क्वालिटी कंट्रोल सर्विस मैनेजर, सेल्स मैनेजर और एग्जीक्यूटिव, सप्लाई चैन मैनेजर, कॉपीराइटर एवं आदि प्रकार की जॉब ऑफर हो सकती हैं।तो अगर आप ऐसी कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं जो दुनिया में फैले किसीभी आफिस में होतो आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि टेस्ला में नौकरी कैसे पाएं।



टेस्ला में जॉब कैसे पाएं!

टेस्ला कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपको कोई भी प्रकार की एकेडमी एक्सीलेंस की जरूरत नहीं है क्योंकि खुद इस कंपनी के मालिक का कहना है कि फैसला में नौकरी पाने के लिए आपको कोई भी एकेडमिक नॉलेज होना जरूरी नहीं है बल्कि इस कंपनी में आपको स्कूल पास आउट लोगों होंगे तोभी टेस्ला को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यहाँ आपको स्किल के आधार पे ओर ओर एक्स्ट्रा ओडिनरी माइंडसेट रखने वाले को नौकरी मिलने के सबसे ज्यादा चांस हैं।


ऐसे में अगर आप टेस्ला कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं आपको एक अलग माइंडसेट रखना होगा क्योंकि यह एक इनोवेशन की दुनिया है। टेस्ला कंपनी डिग्री से ज्यादा स्किल को ज्यादा महत्व देती है लेकिन अगर आपके पास स्किल और डिग्री भी है तो आपकी इस कंपनी में नौकरी लगने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ सकते हैं।तो इसलिए आप डिग्री ओर स्किल दोनो रखे जो आपको टेस्ला में ही नहीं बल्कि आगे भी बहुत काम आये,


टेस्ला कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपको एग्रेसिव माइंडसेट रखना होगा और आपके पास हर सवाल के जवाब होनी चाहिए, आपके पास एक्सपेरिमेंट करने की  ,टेस्ट करने ने की एबिलिटी भी होना चाहिए।



रिक्रूटमेंट प्रोसेस

कंपनी में जॉब पाने के लिए टेस्ला के पास लाखों में एप्लीकेशन आते हैं ऐसे में आपका एप्लीकेशन बाकी लोग को सबसे यूनिक होना जरूरी है तो ही आपके एप्लीकेशन पर नजर जाएगी, इसलिए आपका एप्लीकेशन या रिज्यूम को अट्रैक्टिव, इंपैक्टफुल और पेसिफिक बनाना होगा। इसके लिए टेस्ला में जॉब पाने के लिए आपका पहला स्टेप ही बहुत ही अट्रैक्टिव रखिए जिससे आपको बड़ा फायदा हो पाए।


आपका एप्लीकेशन टेस्ला के पास पहुंचते ही पहुंचते ही बारीकी से चेक किया जाएगा और इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है क्योंकि टेस्ला में आने वाले एप्लीकेशन की संख्या बहुत ही ज्यादा तादाद में होती हैं की आपके पास रिस्पांस आने में ज्यादा टाइम लग सकता है।


अगर आप इस लेवल को पार कर गए यानी कि आपका जॉब एप्लीकेशन यूनिक रहा तो हजारों लाखों एप्लीकेशन मेसे आप को सिलेक्ट किया गया तो आपको फोन कॉल इंटरव्यू आएगा जिसमें आप से हायरिंग मैनेजर आपसे जनरल स्किल्स और इंटरेस्ट  के बारे में कुछ सवाल करेगे। और अगले स्टेप्स में इंटरव्यू प्रोसेस होगा जिसमे आपसे टेस्ला में जुड़ी जॉब पाने के लिए सारी इंक्वायरी करी जाएगी इसलिए आपमे स्किल होना जरूरी हैं।


टेस्ला में नौकरी के लिए आपको टेस्ला के बारे में डीप रिसर्च करनी होगी जिससे आपको नौकरी पाने के लिए आसानी हो पाए।इसको क्लियर करने के बाद आपको अपने पोजीशन के मुताबिक टेस्ला अस्सिटेंट टेस्ट देना होगा।ओर 1 या 2 दिन अलग अलग एक्टिविटी करनी होगी। और आखरी मे आपका एप्लीकेशन खुद फैसला कंपनी के मालिक श्री एलन मस्क रिव्यू करेगे, और अगर आपने हर लेवल पर बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिया होगा तो आपको जल्दी टेस्ला कंपनी में नौकरी मिल जाएगी।



दोस्तो जैसे आप यूपीएससी,जीपीएससी और कोई अन्य एग्जाम या फिर कोई गवर्नमेंट एग्जाम देनी होती है तो आपको कोई निश्चित बुक मैं से तैयारी करनी होती है, लेकिन इस कंपनी में जॉब पाने के लिए  कोई तैयारी की जरूरत नहीं है इसमें आपको आपकी पर्सनालिटी,स्किल्स ओर पैशन के मुताबिक ही जॉब मिलेगी। इसलिए अपने स्किल्स को जितना हो सके इंप्रूव करने की तैयारी करनी चाहिए जिसे नौकरी पाने में बहुत आसानी हो सके,ओर फिर अप्लाई करिये।



टेस्ला के कर्मचारियों की सैलेरी 


टेस्ला कंपनी में कुल 48000 से ज्यादा कर्मचारियों कार्यरत है ओर तो ओर टेस्ला कंपनी हर साल अपने कर्मचारियों को  सरेरास $95951 सैलरी देती है।ये $62269 से $140148 तक ही होति हैं।


डाटा एनालिस्ट से जुड़े कर्मचारियों की साल की सैलरी 69119 डॉलर होती है। जबकि स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर और अन्य जॉब टाइटल वालों की सैलरी तकरीबन 138267$ होती हैं। यह तो बात हुई टेस्ला और टेस्ला में काम करते हुए कर्मचारियों के बारे में अब हम जाने की की टेस्ला कंपनी में इंटरशिप के लिए कैसे अप्लाई करें।



इंटर्नशिप

दोस्तों हमने ऊपर आपसे यह बात की है कि टेस्ला में जॉब किस प्रकार से पाए और टेस्ला के कर्मचारियों की सैलरी के बारे में हमने पूरी तरीके से आपको जानकारी दीजिए लेकिन दोस्तों अब टेस्ला कंपनी में इंटरशिप का काम भी कर सकते हैं तो वह यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे!आप पूरी दुनिया में से बने किसी भी जगह आप टेस्ला कंपनी में इंटरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा और इसके बाद आपका एप्लीकेशन रिव्यू के लिए जाएगा, अगर आप इसके लिए लायक होगी तो आप से कांटेक्ट किया जाएगा। यह इंटर्नशिप 3 या 12 महीने सब की हो जाती है ओर एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं तो आप इंटर्नशिप के लिए कितनी भी बार अप्लाई कर सकते हैं। आप एक सचित्र प्रोजेक्ट के लिए भी काम कर सकते हैं, इंटेंस बहुत से प्रोजेक्ट वर्क कर सकते हैं रिक्रूटमेंट प्रोसेस में इस चीज को मैच किया जाता है जो उनकी इंटरेस्ट और एक्सपीरियंस पर मैटर करता हों।



अगर आप इंटेंस के रूप में बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं तो आपको फुल टाइम जो भी फायर भी किया जा सकता है इसके लिए अप्लाई करते वक्त आपको यह देखना जरूरी है कि आपका एकेडमिक के लिए बहुत अच्छा हो और आप उनमें बहुत अच्छा काम कर रहे हो वह भाप ना जरूरी है।


दोस्तों यह था टेस्ला कंपनी के बारे में और उनमें के प्रकार से जॉब ले उसके बारे में हमारी थोड़ी सी जानकारी यह जानकारी आपको आगे काम आएगी अगर इसमें जॉब लेना चाहते हैं तो।


Post a Comment

Previous Post Next Post